पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश के लोगों में बहुत गुस्सा है, भारत के लोग निर्दोष 26 लोगों को मारने वाले आतंकवादियों से बदला लेने की मांग कर रहे हैं इस बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा- कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा आतंकवादियों के इस तरह के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे। सरकार का एक्शन आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा उमा भारती ने कहा कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है, शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन, इस घटना के दोषियों को तो हमारी सरकार बख्सने वाली नहीं है, सरकार का एक्शन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। पहलगाम हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर भड़के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, पूछा- ये कांग्रेस का दामाद है या पाकिस्तान का? पूरी दुनिया आतंकवाद पर एक्शन के लिए भारत के साथ आपको बात दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी गई , इस कायराना हमले से पूरा देश आक्रोशित है, अमेरिका, रूस, इटली, सऊदी अरब सहित दुनिया के तमाम देश पाकिस्तान की इस हरकत को इंसानियत के खिलाफ बता रहे हैं और भारत के साथ खड़े हैं। उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहलगाम हमले से गुस्से में हैं उन्होंने आज बिहार के मधुबनी में चुनावी रैली में कहा “यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। हम आतंकवादियों को पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे: मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आज बिहार की सरजमीं से मैं पूरी दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंकी तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा। हम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे। आपको बता दें कि कल सीसीएस की बैठक में भी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं और अब पाकिस्तान को जवाब देने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर सभी नेताओं से बात करने वाली है।