पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत गुस्से में हैं, उन्होंने एक बिहार के मधुबनी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा ये हमला भारत की आत्मा पर हमला है दुश्मनों को इसकी सजा जरुर मिलेगी और उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, PM Modi ने कहा ध्यान रहे “अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है” पहलगाम हमले के बाद कल सीसीएस की बैठक में कड़े फैसले लेने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार पहुंचे , आतंकवादी हमले के बाद ये उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, पीएम ने चुनावी रैली में संबोधन शुरू करने से पहले पहलगाम के मृतकों को हाथ जोड़कर आंखें बंदकर श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लोगों से अपील की कि आप जहां बैठे हैं वहीं बैठे बैठे उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट के लिए मौन धारण कीजिये, जिस परिवार को हमने खोया है। प्रधानमंत्री ने बिहार के बदलते और सुधरते हालातों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं की मदद से लोगों के जीवन में आ रही खुशहाली का जिक्र किया उन्होंने वो कई योजनायें गिनाई जिसका लाभ बिहार के गरीबों और दलितों को मिला है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करने की गारंटी मोदी की गारंटी है। क्या सीमा हैदर को भी 48 घंटे के अंदर छोड़ना होगा भारत? क्या लिया जाएगा फैसला? पूरा देश व्यथित है करोड़ों देशवासी दुखी हैं पीएम मोदी इस दौरान पाकिस्तान पर जमकर भड़के, उन्होंने कहा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है करोड़ों देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है। वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। अंग्रेजी में पूरी दुनिया को प्रधानमंत्री ने दिया संदेश मोदी ने हिंदी में बोलते बोलते अचानक अंग्रेजी में बोलना शुरू कर दिया ये संदेश उनका पूरी दुनिया के लिए था, मोदी ने कहा- आज बिहार की सरजमीं से मैं पूरी दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंकी तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा। हम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे। भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता। इंसाफ मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ऐसा करने के लिए पूरा राष्ट्र एकजुट है, पीएम ने विश्व भर के देशों का इस समय में भारत का साथ देने और साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद दिया।