अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री रतनलाल जी पोरवाल बजाज खाना रतलाम वाले के सुपुत्र एवं अर्पित, अमित के पिताजी तथा श्याम सुंदर, रमेशचंद्र, इंद्र नारायण, द्वारका दास के भाई एवं रुद्राक्ष व एकाग्र के दादाजी श्री कृष्णकांत जी पोरवाल रुद्राक्ष रेस्टोरेंट वाले का आकस्मिक निधन हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को सुबह 10:30 बजे जनता परिसर खाचरोद रोड जावरा पर रखा गया है l
शोकाकुल :-
अर्पित पोरवाल सेंट्रल बैंक, अमित पोरवाल जावरा 9630049996