अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय श्री भंवरलाल जी बंबोरिया के छोटे भ्राता प्रदीप, विनोद के काकासा व प्रीतेश के पूज्य पिताजी एवं प्रशांत, अविनाश, आयुष, शौर्य के दादाजी श्री प्रकाश बंबोरिया का आकस्मिक निधन दिनांक 22-4 -25 मंगलवार को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक 23-4-2025 बुधवार को प्रातः 11 बजे निज आवास आचार्य श्री हुक्मीचंद मार्ग जावद से निकलेगी।
शोकाकुल :- बंबोरिया परिवार अमरावती, इंदौर, नीमच, उदयपुर, पूना, जावद।