नारकोटिक्स सेवानिवृत मदनलाल जी वर्मा का निधन अंतिम यात्रा आज निज निवास से

मुकेश पार्टनर April 23, 2025, 9:34 am Technology

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य पिताजी एवं राजीव,अखिल,सुश्री पलक,प्रियल,के दादाजी एवं यश, रजत के नानाजीश्री मदनलाल जी वर्मा सेवानिवृत्ति नारकोटिक्स विभाग का निधन हो गया है।

जिनकी अंतिम यात्रा 24 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे निवास 730 विकास नगर झूलेलाल मंदिर के पास से शव वाहन से नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम जावेगी।

शोकाकुल :- प्रदीप वर्मा,स्नेहप्रकाश एडवोकेट,श्रीमती वंदना सोनी ( U S A) एवं समस्त दड़ोलिया परिवार।

Related Post