नीमच। नीमच में देर शाम आज एक बड़ा ही चौका देने वाला मामला सामने आया जहां पर एक पत्रकार को एक ठेकेदार ने चाकू मार कर जान से करने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोलियावास निवासी पत्रकार राजेश प्रपन्ना पर पैसे के लेनदेन को लेकर ठेकेदार ओम भाटी से कुछ विवाद चल रहा था। इस मामले में पत्रकार राजेश प्रपन्ना ने पत्रकार साथियों को बताया कि ठेकेदार ओम प्रकाश भाटी पहले एक दो बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। आज शाम 6:00 बजे जब वह भोलियावास रोड पर चाय पीने के लिए कहीं बैठे हुए थे, तो इस दौरान ठेकेदार भाटी आया और अचानक चाकू से हमला कर दिया।
खुद का बचाव करने के दौरान पत्रकार राजेश प्रपन्ना के हाथ और पेट में चाकू घुस गया ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका देखकर ठेकेदार वहां से भाग निकला ऐसे में स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा पत्रकार को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिकी के बाद उन्हें निजी चिकित्सालय भेजा गया। वहीं सूचना मिलने पर कैंट पुलिस और बड़ी संख्या में पत्रकारगण भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी है।