जीरन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा चूरा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

दुर्गा शंकर लाला भट्ट April 21, 2025, 10:31 pm Technology

जीरन। नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार, जीरन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन के जरिए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।

पुलिस ने घसुंडी रोड, बालाजी मंदिर चिताखेड़ा के सामने नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में रखे 17 काले प्लास्टिक के कट्टों में करीब 3 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रिछपाल पिता मदनलाल, जाति विश्नोई के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें राहुल मीणा निवासी हरवार और सत्यनारायण पिता बाबूलाल जाट निवासी हरवार की तलाश जारी है। तस्करी में पायलटिंग के लिए अल्टो कार का उपयोग किया जा रहा था। जीरन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

Related Post