दिग्विजय सिंह ने PM Modi को लिखा पत्र, 108 एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस सेवा घोटाले की शिकायत की

Neemuch headlines April 21, 2025, 9:01 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर 108 एम्बुलेंस सेवा और जननी एक्सप्रेस सेवा में घोटाले की शिकायत की है। दिग्विजय सिंह ने लिखा – प्रधानमंत्री जी, मुझे अवगत कराया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 108 आपातकालीन सेवा एवं जननी एम्बुलेंस योजना में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं कर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के करोड़ों रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक जयवर्द्धन सिंह द्वारा पूछे गये प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने सदन में बताया है कि मध्य प्रदेश में संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस एवं जननी एम्बुलेंस सेवा के प्रदाता फर्म छत्तीसगढ़ की जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस को ढाई साल में लगभग 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग कांग्रेस नेता ने लिखा- आपातकालीन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी के विरुद्द सैकड़ों गंभीर शिकायतों के बावजूद भी कंपनी पर कार्यवाही करने की बजाय अत्याधिक राशि का भुगतान कर उपकृत किया जा रहा है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि संलग्न पत्र में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा में हुए इस घोटाले की किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें। सहयोग के लिये मैं आपका आभारी रहूँगा। कई बार मिली हैं शिकायतें, विपक्ष ने उठाये हैं सवाल आपको बता दें कि 108 एम्बुलेंस सेवा और जननी एक्सप्रेस सेवा प्रदेश सरकार द्वारा घायलों को और गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुँचाने के लिए उपलब्ध कराई गए अत्यावश्यक सेवाए हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ये दोनों ही सेवाएं बे पटरी हो गई है, इसके खिलाफ शिकायतें मिली हैं और सरकार ने एक्शन भी लिया है, विपक्ष ने भी इसपर कई बार सवाल उठाये हैं लेकिन अब दिग्विजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत की है।

Related Post