इंदौर में युवक ने गुस्से में आकर थाने में लगा कांच हाथ से तोड़ा, उज्जैन महाकाल के अरिजीत सिंह ने किए दर्शन

Neemuch headlines April 20, 2025, 8:35 pm Technology

 इंदौर के आजाद नगर थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल, जब पुलिस ने एक युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा और उसे ब्रिथ इंडिकेटर में फूंकने के लिए कहा, तो उसने पुलिस से ही हुज्जत कर ली। इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल कराने के लिए थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने जब उससे माता-पिता का नाम पूछा, तो युवक ने गुस्से में आकर थाने में लगा कांच अपने हाथ से फोड़ दिया। इस दौरान युवक के हाथ से तेजी से खून बहने लगा। इसके बाद पुलिस युवक को अस्पताल लेकर पहुंची। इसके बाद युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा दिया, वहीं पुलिस ने जब थाने में लगा सीसीटीवी फुटेज उन्हें दिखाया, तो मामला शांत हुआ। इंदौर की राजनीति में हलचल मची इंदौर की राजनीति में हलचल मच गई है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस उन्हें हीरानगर थाने ले गई। इसके बाद प्राथमिक कार्रवाई के बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। बता दें कि उनके वार्ड में शनिवार रात को पानी के टैंकर को लेकर विवाद हो गया था और इस विवाद में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प सामने आई थी। चिंटू चौकसे को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि चिंटू चौकसे की ओर से इस घटना को मामूली बताया गया है। उन्होंने भाजपा पर जंगलराज का आरोप लगाया है। MP इंदौर में युवक ने गुस्से में आकर थाने में लगा कांच हाथ से तोड़ा, उज्जैन महाकाल के अरिजीत सिंह ने किए दर्शन, विधायक ने पेट दर्द से तड़प रहे व्यक्ति का किया इलाज, देखें मालवा की सभी महत्वपूर्ण खबरें सिर्फ एक क्लिक पर Advertising Advertising इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट Advertisement NMC के GPS ट्रैकिंग आदेश का विरोध, चिकित्सा शिक्षकों ने बाँधी काली पट्टी, धरने का ऐलान! उज्जैन की टॉप खबरें महाकाल मंदिर पहुंचे अरिजीत सिंह अपने कंसर्ट के लिए इंदौर आए अरिजीत सिंह रविवार को सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में काफी देर तक दर्शन किए और भस्म आरती में भी शामिल हुए। अरिजीत सिंह पत्नी कोयल राय के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान वह बेहद साधारण वेशभूषा में दिखाई दिए, जिसमें महाकाल के नाम का कुर्ता पहने हुए नजर आए और मस्तक पर चंदन का तिलक भी लगा रखा था। बता दें कि शनिवार को इंदौर में उनका एक कंसर्ट था, जिसमें बड़ी संख्या में उनके फैंस पहुंचे थे। वह इस कंसर्ट से फ्री होने के बाद रविवार सुबह करीब 4:00 बजे महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। सोने की चेन बेचने पहुंचे शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया उज्जैन से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 2 लाख की चेन बेचने पहुंचे शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नानाखेड़ा पुलिस ने 2 दिन पहले एक बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग की घटना दर्ज की थी, जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, पुलिस ने चेन बेचने से पहले ही आरोपी को पकड़ लिया। मामला नानाखेड़ा के महावीर बाग कॉलोनी का है, जहां निवासी चैन सिंह रघुवंशी ने 17 अप्रैल को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि परमेश्वरी गार्डन के पास काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल से एक सवार अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन पर झपट्टा मारकर छीन ली थी। हालांकि जब शातिर अपराधी चेन बेचने पहुंचा, तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। 23 से 27 अप्रैल तक आयोजित होगी पंचकोशी यात्रा उज्जैन शहर में 23 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाली पंचकोशी यात्रा के चलते कई रास्तों को बंद किया जाएगा। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है। दरअसल, पंचकोशी यात्रा जैथल से क्रॉस करेगी, इसलिए अगर से आने वाले यातायात को जैथल क्रॉसिंग से रूट साइट उज्जैन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में 21 अप्रैल को भारी वाहन व अन्य वाहन अगर नाका से मंडीदीप, पांडे खेड़ी होकर देवास और इंदौर की ओर जाना चाहते हैं, तो उन्हें अगर नाका से उन्हेला नाका, साडू माता की बावड़ी से बाईपास होकर आस्था गार्डन, तपोभूमि होकर जाना होगा। इसी रास्ते से इंदौर, देवास से आगे की ओर भी जाया जा सकेगा। उज्जैन से राजेश कुल्मी की रिपोर्ट धार की टॉप खबरें विधायक ने बने डॉक्टर मनावर में एक युवक की तबीयत बिगड़ने पर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने होटल में तुरंत मेडिकल मदद दी। स्थिति गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया। दरअसल सीहोर के पास डोडी हाइवे पर एक व्यक्ति को तेज पेट दर्द हो रहा है। जिससे वह बुरी तरह तड़प रहा था। विधायक हीरालाल अलावा ने डॉक्टर होने के नाते अपना फर्ज निभाया और व्यक्ति का इलाज किया। धार से मोहम्मद अंसार की रिपोर्ट नीमच की टॉप खबर मुख्यमंत्री ने महर्षि सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नीमच में बने 37.11 करोड़ के महर्षि सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही 14 अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया। ये स्कूल धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं। सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का विकास ज़रूरी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी मौजूद रहे। नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट मंदसौर की टॉप खबरें मंदसौर के एक गांव में शादी समारोह के बाद डिनर करने वाले 181 लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया और गांव को अगले 3 दिन निगरानी में रखा गया है। खाना दूषित होने की आशंका जताई गई है। दरअसल पहले यह आंकड़ा 150 लोगों का था लेकिन अब यह बढ़कर 181 पहुंच गया है। जिसके चलते 3 गांव से शादी में शामिल हुए सभी लोगों को निगरानी में रखने का निर्णय किया गया है।

Related Post