Latest News

48 घंटों में फिर बदलेगा मौसम, चलेगी धूल भरी आंधी, आज इन जिलों में हीटवेव-बूंदाबांदी की संभावना, पढ़े IMD ताजा पूर्वानुमान

Neemuch headlines April 18, 2025, 4:10 pm Technology

राजस्थान के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। आज शुक्रवार को 6 संभागों में तापमान बढ़ने के साथ हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लू का असर कम होगा और पारे में भी गिरावट देखने को मिलेगी। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर,अजमेर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-46 डिग्री दर्ज होने व कई स्थानों पर हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री होने की प्रबल संभावना है। आज बीकानेर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी व आंधी की संभावना है। अगले 48 घंटों में चलेगी धूलभरी आंधी जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, आगामी 48 घंटे में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं / धूल भरी आंधी 30-40 Kmph चलने की संभावना है।19 अप्रैल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा जोधपुर बीकानेर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है। 20 अप्रैल से राज्य में हीट वेव से राहत मिलने की संभावना है।

Related Post