Latest News

नए सिस्टम का असर, आज 35 जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, बिजली चमकने के साथ चलेगी तेज हवा, जानें अपने शहर का हाल

Neemuch headlines April 18, 2025, 1:19 pm Technology

नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा।18 से 20 अप्रैल तक पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में बादलों की आवाजाही, आंधी-बिजली और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3℃ की वृद्धि होगी, उसके बाद के 3 दिनों तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। यूपी मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश, बादल गरजने व बिजली चमकने और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने चलेगी। 19 और 20 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश होगी। इस दौरान दोनों हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। 21-22 अप्रैल से मौसम फिर से साफ होने के आसार हैं।

Related Post