मंदसौर। एम पी तस्करी एवम माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत धरपकड़ करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी राव द्वारा विशेष अभियान आरम्भ किया गया था जिसमे नारकोटिक्स विंग के सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे जो श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महेश चंद्र जैन के निर्देशन में नारकोटिक्स मंदसौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की जियाउद्दीन पिता मो हबीब निवासी ग्राम अरनिया थाना नई आबादी जिला मंदसौर का अपनी कब्जे की काले रंग की अपाचे मो.सायकल में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ एमडी रखकर मंदसौर नीमच हाइवे से होता हुवा राजस्थान तरफ जा रहा। मुखबिर की सूचना पर निरी राकेश चौधरी मंदसौर नारकोटिक्स विंग की टीम द्वारा मंदसौर नीमच हाइवे मुल्तान पूरा फंटा पर मुखबिर के बताए अनुसार टीम ने घेराबंदी कर मो सा एवं एमडी सहित पकड़ा जो एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कुल मात्रा 514 ग्राम एमडी कीमती करीब 25 लाख 70 हजार रु की पकड़ी एवम प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्तशुदा एमडी के संबंध मे प्रारंभिक पूछताछ मे डग राजस्थान के तस्कर से माल लाना बताया।