Latest News

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्मीय स्वागत

Neemuch headlines April 16, 2025, 7:37 pm Technology

नीमच । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार कोनीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादवके साथ हवाई पट्टी पर महिल एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारीमंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार एवं मनासा विधायक अनिरूद्धमारू, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, नीमच नगरपालिका अध्यक्षश्रीमती स्वाति चौपडा, न.पा. के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महेन्द्रभटनागर, संतोष चौपड़ा एवंअन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेटकर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का आत्मीय स्वागत किया।

एडीजीपी उज्जैन उमेश जोगा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, डीआईजी रतलाम मनोज कुमार सिह, एवं पुलिस अधीक्षकश्री अंकित जायसवालने प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादवकी हवाई पट्टी पर वायुयान से उतरते ही आगवानी कर, उन्हेंपुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तदपश्चात मुख्यंत्री डॉ. यादव ने नीमच हवाईपट्टी से कार द्वारा मंदसौर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदियाव अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्यनागरिक उपस्थित थे।

Related Post