Latest News

20 साल से काम कर रहे वन सुरक्षा श्रमिकों को अचानक हटाया, बजट का दिया हवाला, कर्मचारियों ने भूख हड़ताल, आत्मदाह की चेतावनी दी।

Neemuch headlines April 16, 2025, 7:10 pm Technology

भोपाल। वन‌ विकास निगम परियोजना मण्डल उमरिया के अंतर्गत लम्बे अर्से से काम कर रहे रोपण सुरक्षा एवं वन सुरक्षा श्रमिकों को वेतन देने के लिए विभाग में फण्ड न होने का हवाला देकर अचानक कार्य करने से मना कर दिया जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वन विकास निगम के अचानक इस फैसले से सुरक्षा श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सुरक्षा श्रमिकों ने कहा कि हम एक लम्बे अर्से से विभाग में सेवा दे रहे थे, मगर अचानक काम में आने से मना कर दिया गया जिससे हम बहुत परेशान हाल हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। श्रमिकों ने कहा कि यदि अगर दोबारा काम न रखा जाएगा तो हम कहां जाएंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कहाँ से करेंगे, उन्होंने बताया कि हमने आज डीएम को पुनः काम में वापस रखने हेतु ज्ञापन भी सौंपा है, उन्होंने कहा कि सबसे कठिन काम हम ही करते हैं फिर भी हमारे से साथ ये दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक अमित पाटोदी ने कहा कि से सुरक्षा श्रमिक वृक्षारोपण में काम करते थे अभी हमारी वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है इसलिए काम करने से मना किया गया है अभी हमने बजट की मांग की है बजट आते ही इन्हें वापस रखने का प्रयास करेंगे, उधर हटाये गए कर्मचारियों ने कहा कि यदि हमें वापस नहीं रखा गया तो या तो हम भूख हड़ताल पर जायेंगे जरुरत पड़ी तो आत्मदाह करेंगे।

Related Post