Latest News

जावद पुलिस को 2 थैलो में भरा मादक पदार्थ पिसा हुआ डोडाचूरा 36 किलोग्राम जप्त करने में मिली सफलता

Neemuch headlines April 15, 2025, 6:15 pm Technology

जावद ।नीमच जिले में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती निकितासिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम सहायक उपनिरीक्षक धारासिंह सोलंकी, को राजधानी बस क्रमांक एमपी 44 जेडसी 9125 के अन्दर किसी अज्ञात यात्री द्वारा बैग छोड़कर चले जाने की सूचना मिली थी । तत्काल हमराह फोर्स को लेकर बस स्टेण्ड जावद पहुचकर बस में रखे दो काले रंग के बैग देखे। उक्त काले रंग के बैग बस से उतारकर उनमें भरा हुआ कुल 36 किलाग्राम कीमत 3 लाख 60 हजार रूपये का अवैध मादक पदार्थ पिसा हुआ डोडाचूरा को जप्त कर थाना जावद पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया आगे की जाँच एवं अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही में योगदान उक्त सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी थाना जावद द्वारा गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक धारासिंह सोलंकी, कार्यप्रआर. गिर्राज प्रसाद कार्य प्रआर, सुरेश पाटीदार, आर. मनीष पुनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post