भोपाल। अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत रजिस्ट्रेशन के साथ हो चुकी है। 14 अप्रैल से भक्त Shri Amarnath Ji Shrine Board की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। ये पवित्र यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी और 19 अगस्त तक चलेगी। रोजाना 15,000 लोगों को ही दर्शन का मौका मिलेगा। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए उत्साह चरम पर है। जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों में बाबा बर्फानी का मंदिर हर साल लाखों लोगों को अपनी ओर खींचता है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रहा है। ऑनलाइन प्रक्रिया में कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपना यात्रा परमिट पा सकते हैं। बस ये ध्यान रखें कि सारी जानकारी सही-सही भरें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो। अमरनाथ यात्रा 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए अप्लाई करने की पूरी प्रॉसेस और करे बाबा बर्फानी के दर्शन रजिस्ट्रेशन का आसान तरीका अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें वेबसाइट खोलें: Shri Amarnath Ji Shrine Board की वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाएं। रजिस्ट्रेशन चुनें: “Online Services” में “Yatra Permit Registration” पर क्लिक करें। डिटेल्स भरें: नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, और दूसरी जानकारी डालें।
कागजात अपलोड करें: पासपोर्ट साइज फोटो (.JPEG, 1MB तक) और CHC (.PDF, 1MB तक) अपलोड करें। OTP वेरिफिकेशन: मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें। पेमेंट लिंक चेक करें: वेरिफिकेशन के बाद 24 घंटे के लिए वैलिड पेमेंट लिंक आएगा। पेमेंट करें: लिंक से रजिस्ट्रेशन फी (लगभग ₹120-220) जमा करें, और पेंमेंट की कन्फर्म जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट चेक करें। परमिट डाउनलोड करें: पेमेंट के बाद यात्रा परमिट डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें। यात्रा की तैयारी में इन चीजों का जरूर रखे ध्यान अमरनाथ यात्रा के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और compulsory health certificate हर भक्त के पास होना चाहिए। CHC किसी अधिकृत डॉक्टर से बनवाएं, जो ये पक्का करे कि आप ऊंचाई वाली इस यात्रा के लिए तैयार हैं। 13 साल से कम उम्र के बच्चे, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और छह हफ्ते से ज्यादा गर्भवती महिलाएं हिस्सा नहीं ले सकतीं। RFID कार्ड, जो जम्मू या कश्मीर के सेंटर्स से मिलेगा, साथ रखें। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, रेनकोट और खाने-पीने का सामान पैक करें। ऊंचाई पर सांस लेने में परेशानी हो सकती है, इसलिए डॉक्टर से सलाह लें।