उठावना सूचना - अशोक जी झंवर का निधन उठावना 15 अप्रैल द्वारिकापुरी धर्मशाला मनासा पर

विनय मालपानी April 14, 2025, 7:26 am Technology

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे अनुज व अंकेश, अंकित, रितिक के पूज्य पिताजी व दिनेश, अर्जुन, रामानुज, मनोज, सुनील के काका जी व रक्षित, सौम्य, तक्ष के दादाजी श्री अशोक झंवर (शुभम साड़ी) का 13 अप्रैल रविवार को स्वर्गवास हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 15 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे द्वारिकापुरी भाग 1 (माहेश्वरी भवन) पर रखा गया है।

शोककुल :-

गोविंदलाल, महेशचंद्र, नंदकिशोर झंवर एवं झंवर परिवार मनासा-नीमच

प्रतिष्ठान :-

शुभम साड़ी सेंटर, द्वारिकापुरी के सामने मनासा।

अंकेश झंवर- 9826449038, रामानुज झंवर- 94248 88202

Related Post