अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय जगदीश चन्द्र जी चौधरी की धर्मपत्नी, संजय चौधरी, अजय चौधरी (पत्रकार) की माताजी, ब्रजलाल, विनोद, दिलीप, राधेश्याम, कैलाश, कमलेश, मुकेश, राकेश की काकीजी, दर्शन, अक्षर, अक्षत की दादीजी श्रीमती सोहन देवी चौधरी स्वर्गवास दिनांक 12/04/2025 को हो गया था। जिनका उठावना दिनांक 14/04/2025 सोमवार को शाम 04:00 बजे लायन डेन नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- समस्त चौधरी परिवार, इंदिरा नगर नीमच (म. प्र.)
प्रतिष्ठान :- श्री JCRC चौधरी इंस्टीट्यूट नीमच ।
मोबाइल - 09406765066, 09425705260