सुप्रभात योग मित्र मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई अशोक जी झंवर का लंबी बीमारी के चलते निधन नगर में शोक की लहर

विनय मालपानी April 13, 2025, 3:40 pm Technology

मनासा। रोटरी क्लब एवं सुप्रभात योग मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष कपड़ा एवं सुप्रसिद्ध साडी व्यवसाई शुभम साड़ी सेंटर के मालिक अशोक जी झवर का बीमारी के चलते निधन हो गया समाजसेवी अशोक जी झवर के निधन से माहेश्वरी समाज एवं नगर में शोक की लहर छा गई।

वे पिछले एक माह से जीवन से संघर्षरत थे। मोक्ष धाम पर समाजसेवी कैलाश आगार, लायंस अध्यक्ष अशोक मालपानी, माहेश्वरी समाज सचिव राजेश सोडाणी, जैन समाज के शिखरचंद जैन, योग मित्र मंडल के गुरु राजेंद्र गुलाटी, नीमच के समाजसेवी प्रहलाद मूंदड़ा, कपड़ा व्यापारी संघ से भाजपा नेता पंकज पोरवाल सहित अनेकों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उनकी स्मृति में उनके पुत्रों अंकेश एवं अंकित झवर की सहमति से झवर परिवार ने मोक्ष धाम समिति को 11000 के दान की घोषणा की।

Related Post