मंदसौर। मल्हारगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से 77 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। इस मामले में पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक होटल संचालक फरार है। जानकारी के मुताबिक, मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र पवार को सूचना मिली थी कि पंजाब पासिंग ट्रक में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर सुठोद गांव के पास ट्रक (PB-23T-8335) को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक के केबिन के ऊपर स्कीम बनाकर तीन काले कट्टों में कुल 77 किलो डोडाचूरा छिपाया गया था। पुलिस ने मौके से लुधियाना (पंजाब) निवासी सुखविंदर पिता विस्तार सिंह और सुरिंदर पिता दिलबाग सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह डोडाचूरा सुठोद गांव के पास स्थित शेर-ए-पंजाब ढाबे से खरीदकर ले जा रहे थे। होटल संचालक पर भी मामला दर्ज :- तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने होटल संचालक कैलाश पिता अंबालाल मेघवाल (निवासी ग्राम सोनी, मंदसौर) को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। होटल संचालक फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजेंद्र पवार ने बताया कि तस्करों का नेटवर्क और विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे मादक पदार्थ तस्करी की इस चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके।