Latest News

पारसमल जी मोगरा का निधन अंतिम यात्रा आज केसुन्दा (खेडारोड) से

मुकेश पार्टनर April 12, 2025, 7:55 am Technology

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे काकासा एवं स्व मनोज कुमार, सुरेश कुमार के पुज्य पिताजी एवं राहुल, शुभम के पूज्य दादाजी श्री पारसमल जी मोगरा का निधन 11 अप्रेल 2025 शुक्रवार को हो गया है, जिनकी शवयात्रा 12 अप्रेल 2025 शनिवार को सुबह 10.15 बजे निज निवास केसुन्दा (खेड़ारोड़) से जाएगी।

शोकाकुल :-

विजय (गोल्डन), विमल, ऋषभ, बाबूलाल, विमल, राजमल, महावीर, चेतन, सुनील, सचिन, विकास, कनक,नितेश, विनय,चंचल, मनोज, बंटी, पंकज मोगरा एवं समस्त मोगरा परिवार केसुन्दा नीमच भोपाल।

Related Post