पिपलिया मंडी। दिनांक 26.05.24 को सूचनाकर्ता नारू पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 45 साल निवासी बोतलगंज के लडके तालिब के साथ शेरू पिता फारूख झोपडी उम्र 26, फारूख पिता कासम झोपडी उम्र 53 साल, अरशद पिता फारूख झोपडी उम्र 30 साल, इरफान उर्फ अरफान पिता फारूख झोपडी सभी निवासी मुल्तानपुरा एवं आरिफ पिता मुंशी पटेल उम्र 33 साल निवासी बोतलगंल द्वारा मारपीट की एवं बाईक पर बैठाकर अपहरण करके लेकर गये।
उक्त पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलिया मण्डी पर अप0क्र0 126/24 धारा 294, 323, 506, 365, 364ए, 386, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी इरफान उर्फ अरफान पिता फारूख झोपडी निवासी मुल्तानपुरा घटना दिनांक से अपने निवास पते से फरार होना पाया गया था। पूर्व में उक्त फरार आरोपी की तलाश कई बार उसके निवास पते एवं रिश्तेदारी में की गई परन्तु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है।
अभियान के अर्न्तगत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ नरेद्र सोलंकी द्वारा थाना पिपलिया मण्डी के अपराध क्र 126/24 में फरार आरोपी इरफान उर्फ अरफान पिता फारूख झोपडी निवासी मुल्तानपुरा के निवास पते एवं अन्य रिश्तेदारियों की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देश थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी श्री विक्रम सिंह इवने को दिये गये जिस पर थाना प्रभारी पिपलियामंडी द्वारा अपने नेतृत्व में टीम गठित की गई। उक्त टीम के सदस्यो द्वारा आज दिनांक 10.04.25 को फरार ईनामी उद्घोषित आरोपी इरफान उर्फ अरफान पिता फारूख झोपडी निवासी मुल्तानपुरा को गिरफ्तार किया।