Latest News

धर्म, करुणा और संयम से परिपूर्ण…महावीर जयंती के अवसर पर भेजें ये मंगलकामनाएं और शुभ संदेश

Neemuch headlines April 10, 2025, 7:59 am Technology

महावीर जयंती जैन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. महावीर जयंती हर वर्ष भगवान महावीर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है.

भगवान महावीर को जैन धर्म का 24वां तीर्थंकर माना जाता है. हर साल ये त्योहार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष ये त्योहार 10 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस शुभ दिन पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं.

1.भगवान महावीर का आशीर्वाद आपके जीवन को सत्य, अहिंसा और शांति से भर दे. महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. अहिंसा परमो धर्मः — भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाएं और जीवन में सच्चे मार्ग पर चलें. शुभ महावीर जयंती!

3. सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, अस्तेय और अपरिग्रह — भगवान महावीर के पांच व्रत हमारे जीवन को मार्गदर्शन दें. महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

4. इस महावीर जयंती पर भगवान महावीर का संदेश आपके जीवन को नई दिशा और ऊर्जा दे. शुभकामनाओं सहित!

5. चलो अहिंसा और करुणा का दीप जलाएं, भगवान महावीर की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं. महावीर जयंती की मंगलकामनाएं! 6. भगवान महावीर के आदर्श हमें सच्चाई और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दें. महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

7. जियो और जीने दो — इस संदेश को अपनाएं और जीवन को सुंदर बनाएं. महावीर जयंती पर शुभकामनाएं!

8. महावीर स्वामी का त्याग, तप और अहिंसा का मार्ग हम सबके जीवन को प्रकाशमय करें. महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

9. महावीर जयंती का यह पावन पर्व आपके जीवन में शांति, प्रेम और सुख समृद्धि लेकर आए. शुभकामनाएं!

10. धर्म, करुणा और संयम से परिपूर्ण हो आपका जीवन. भगवान महावीर के आशीर्वाद से मिले आपको सच्चा सुख.

Related Post