Latest News

पिपलोदापुलिस ने 8 किलो गांजा व 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार.

Neemuch headlines April 9, 2025, 9:54 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम व श्रीमान एसडीओपी महोदय जावरा के निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपलौदा के द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस चौकी सुखेड़ा द्वारा दिनांक 08.04.2024 की रात्रि में चौकी क्षेत्र के सुजापुर-बाराखेड़ा मार्ग पर बनी एक गुमटी से आरोपी गफ्फार बेगं पिता मासूम बैग उम्र 45 साल निवासी सुजापुर के कब्जे से 8.544 कि.ग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा 10 पेटी देशी मदिरा जप्त की गयी। आरोपी गफ्फार बैग को गिरफ्तार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा 114/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी को न्यायालय पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पुछताछ कि जा रही है। गिरफ्तार आरोपी - गफ्फार बेग पिता मासूम बैग उम्र 45 साल निवासी सुजापुर थाना पिपलौदा जप्त मश्रुका 1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8.544 किलो ग्राम किमती 85,000 रूपये, 2. पाँच पेटी देशी प्लेन मदिरा व पाँच पेटी देसी मसाला मदिरा कुल 86.400 लीटर. अवैध शराब कुल किमती 40,000 रुपये सराहनीय भुमिका - निरी. प्रकाश गडरिया, उनि पंकज राजपूत, आर. 516 राजेश पेटल, आर.695 जितेन्द्र माली, सै. 1055 अशोक कुमावत सै.1031 कारुसिंह सोलंकी कि महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

Related Post