क्रिकेट की दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के युवा क्रिकेटर ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के टैलेंटेड ओपनर विल पुकोवस्की के बारे में, जिन्होंने मात्र 27 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि वे बार-बार चोटिल हो जाने के कारण डरावने लक्षणों से पीड़ित थे। बता दें कि उन्होंने आखिरी मैच 2024 में शेफील्ड शील्ड के लिए खेला था। क्रिकेट की दुनिया में यह पहली बार नहीं हुआ है जब इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। दरअसल, ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी भी रह चुके हैं जिन्होंने कम उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने युवावस्था में ही अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने का ऐलान किया। MP ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की ही नहीं भारत के इन बड़े खिलाड़ियों ने भी इतनी छोटी उम्र में क्रिकेट को कह दिया था अलविदा, जानिए नाम भारत के अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद बता दें कि भारत के अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी यंग एज में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की थी और भारत को विश्व कप जिताया था, लेकिन मात्र 28 साल की उम्र में उन्होंने डोमेस्टिक और आईपीएल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
हालांकि, उन्होंने भारतीय सीनियर टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी थे और भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान थे। Advertisement इस दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट छोड़ थाम लिया राजनीति का दामन, इस पार्टी में हुए शामिल मुनाफ पटेल भी एक ऐसे खिलाड़ी वहीं, इसके अलावा मुनाफ पटेल भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने मात्र 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बता दें कि मुनाफ पटेल 2011 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। वह एक शानदार बॉलर थे। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि आखिर उन्होंने इतनी कम उम्र में संन्यास क्यों लिया। उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया था। प्रज्ञान ओझा भी एक ऐसे ही खिलाड़ी बता दें कि प्रज्ञान ओझा भी एक ऐसे ही खिलाड़ी हैं जो बेहद कम उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण चर्चा में रहे। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने मात्र 27 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट विकेट लिए हैं और रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की तरह ही उन्होंने भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। पाकिस्तान के आकिब जावेद वहीं, इसके अलावा पाकिस्तान के आकिब जावेद ने भी बेहद कम उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। दरअसल, उन्होंने मात्र 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 22 टेस्ट मैच खेले और 163 वनडे मुकाबले भी खेले। उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट किया था, हालांकि मात्र 10 साल में ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
दरअसल, उन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया था।