जनता को झटका, LPG गैस सिलेंडर महंगा हुआ, 50 रुपये का इजाफा, पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान

Neemuch headlines April 7, 2025, 5:02 pm Technology

आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। सभी उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर पर 50 रूपये अधिक भुगतान करना होगा।

यह बढ़ोत्तरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी लागू होगा। इस बात की जानकारी केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को दी ही। मंगलवार से आदेश प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों अब एक रसोई गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये की बजाय 550 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य उपभोक्ताओं के लिए अब कीमत 803 रुपये नहीं बल्कि 853 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। कुछ दिन पहले महंगा हुआ था कमर्शियल सिलेंडर बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये का इजाफा किया है। जिसका सीधा प्रभाव होटल, रेस्तरां और अन्य कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर पड़ा। मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया, 8 अप्रैल से होगा लागू, क्या महंगा होगा ईंधन? तेल कंपनियों ने बताया पेट्रोल-डीजल पर भी बढ़ा टैक्स सोमवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है।

हालांकि इससे ईंधन की कीमतें नहीं बढ़ेगी। आम आदमी के जेब पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। हालांकि इन दिनों क्रूड ऑयल में गिरावट देखी जा रही है। कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। खबर की अपडेट जारी है।

Related Post