अगले हफ्ते फिर बदलेगा प्रदेश का मौसम, छाएंगे बादल, बारिश-वज्रपात के भी आसार, पढ़े IMD का नया पूर्वानुमान।

Neemuch headlines April 5, 2025, 11:33 am Technology

: सोमवार तक प्रदेश का मौसम शुष्क व साफ रहेगा लेकिन मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल 2-3 दिन अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। अगले हफ्ते में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।इसके असर से 2 डिग्री तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। आज शनिवार को पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है। 10 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 5 से 7 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। बादल बारिश की कोई संभावना नहीं है।6-7 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के टकराने के कारण 8 तारीख को पूर्वी यूपी में तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें हो सकती है। मंगलवार को पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें के आसार है। इस दौरान बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में वज्रपात की आशंका है। 8 और 9 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 9 और 10 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।

Related Post