शवयात्रा - श्रीमति शरद देवी डोसी का निधन अंतिम यात्रा आज निज निवास से

मुकेश पार्टनर April 1, 2025, 7:07 am Technology

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे छोटे भाई ज्ञानचन्द की धर्मपत्नी तथा अभय, अशोक, सुशील, वर्धमान, सुनील, प्रवीण, अनिल, विनोद डोसी की भाभीजी एवं यूनिक की माताजी तथा युवांश की पूज्य दादीजी श्रीमती शरद देवी डोसी का आकस्मिक देहावसान सोमवार, दिनांक 31 मार्च 2025 को हो गया है,

जिनकी अन्तिम यात्रा मंगलवार, 01 अप्रेल 2025 को प्रातः 10 बजे हमारे निज निवास 28, विकास नगर 14/4 नीमच से शववाहन द्वारा नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम पर जायेगी ।

शोकाकुल :-

पारसमल, शोभागमल, जिनेन्द्र कुमार डोसी एवं समस्त डोसी परिवार, नीमच, इन्दौर, सूरत, जावद।

प्रतिष्ठान :-

डोसी क्लॉथ कम्पनी, डोसी ब्रदर्स, मनोहरलाल जिनेन्द्रकुमार डोसी नीमच, डोसी रियलेटर्स सूरत, डोसी स्पाईन एण्ड न्यूरो केयर, इन्दौर, मे. केशरीमल माणकचन्द जावद, परिवेश साड़ी, वर्धमान डोसी एण्ड कम्पनी, डोसी साड़ीज, घराना साड़ीज।

Related Post