आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।इधर, पूर्वी यूपी में दक्षिण भाग में कहीं-कहीं पर हॉट डे की संभावना जताई गई है। अगले 24 घण्टे तक फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है। गुरूवार को प्रयागराज और कानपुर ग्रामीण में अधिकतम तापमान 42℃ और हमीरपुर में 41.2℃ दर्ज किया गया है। हरदोई लखीमपुर खीरी में 21℃ और झांसी में 22.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।