Latest News

मध्यप्रदेश विधानसभा की महफिल को लूट लिया मोहन सरकार के दो मंत्रियों ने, विधानसभा में गूंजे कैलाश विजयवर्गीय और राकेश शुक्ला के भजन

Neemuch headlines March 20, 2025, 10:06 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा में गुरुवार को आयोजित हुआ फाग महोत्सव एकाएक सुर्खियों में आ गया।विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश की विधानसभा के सभागृह में हुआ।

इस फाग महोत्सव की महफिल को मोहन सरकार के दो मंत्रियों ने लूट लिया। इन मंत्रियों के नाम है कैलाश विजयवर्गीय और राकेश शुक्ला। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से देश भक्ति का गाना गाते हुए हिंदी हिंदुस्तान और पाकिस्तान को हराएंगे गाकर सनसनी फैला दी तो वही मोहन कैबिनेट के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला भी कहा पीछे रहने वाले थे। तो उनकी भजन गायकी की प्रसिद्धि के चलते हुए उन्हें भी विधानसभा के मंच से भजन करने का मौका मिला।

मंत्री राकेश शुक्ला ने "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे, राम आएंगे।" गाकर मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, साथी विधायकों और मौजूद मीडिया साथियों का मन मोह लिया।

Related Post