Latest News

सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, करीला के जानकी मंदिर में लोहे की सीढ़ी टूटी, बड़ा हादसा टला

Neemuch headlines March 19, 2025, 4:21 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है, घटना अशोकनगर जिले में उस समय हुई जब सीएम करीला के राम जानकी मंदिर में मीडिया से बात कर रहे थे

उसी दौरान लोहे की सीढ़ी अचानक भरभराकर टूट गई, साथ में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों में मुख्यमंत्री को संभाला, अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अचानक टूटी लोहे की सीढ़ी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज करीला धाम में उस समय घायल होने से बाल बाल बच गए जब वे मीडिया से बात कर रहे थे और करीला मंदिर में विराजी माँ जानकी का आशीर्वाद देने की बात कर रहे थे, जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे उनके साथ अन्य कई नेता भी थे, अचानक वजन ज्यादा हो जाने से सीढ़ी भरभराकर टूट गई। सीएम डॉ मोहन यादव सुरक्षित, कोई घायल नहीं सीढ़ी टूटते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य लोग असंतुलित हो गए और गिरने लगे लेकिन उंचाई अधिक नहीं होने के कारण सभी लोग संभल गए, मुख्यमंत्री को उनके सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने संभाला औए एक बड़ा हादसा टल गया, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है सभी सुरक्षित हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रंगपंचमी के अवसर पर अशोकनगर जिले के करीलाधाम में मां जानकी के दर्शन व पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

Related Post