साडी सेंटर के संचालक मनोहर सिंह जी लोढ़ा की धर्मपत्नी शांता देवी लोढ़ा का निधन अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे

Neemuch headlines March 19, 2025, 10:28 am Technology

अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी धर्मपत्नी, वीरेंद्र, शैलेन्द्र, संजय, की बड़ी मम्मी नरेंद्र, सुरेंद्र, की माताजी हर्ष वर्धन, रजत, यशवर्धन, प्रियांशु, जयवर्धन, की दादी जी शांता देवी लोढा का देहावसान आज सुबह 9:00 बजे हो गया है।

जिनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान 840, मनोशांति, विकास नगर, महावीर जिनालय के पास से शाम 4:30 बजे शववाहन द्वारा मुक्तिधाम नीमच सिटी रोड जाएगी।

शोकाकुल :-

मनोहर सिंह लोढा साड़ी सेंटर नीमच।

Related Post