जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार ने कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए बढ़ा दिया है।नई दरें जुलाई 2024 से लागू होंगी।
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक, जम्मू कश्मीर सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 7 फीसदी की वृद्धि की है, जिसके बाद डीए/डीआर 239 प्रतिशत से बढ़कर 246 प्रतिशत पहुंच गया है। महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होंगी । जुलाई से फरवरी तक का मिलेगा एरियर आदेश के तहत नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक की अतिरिक्त किस्त का बकाया मार्च 2025 में नकद वितरित किया जाएगा और बाद के मासिक वेतन और पेंशन में शामिल किया जाएगा।जो सरकारी कर्मचारी पूर्व-संशोधित छठे वेतन आयोग के तहत अपना वेतन लेना जारी रखेंगे, उन्हें संशोधित डीए मिलेगा। भुगतान को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जाएगा, जहां लागू हो।इसके अतिरिक्त, 50 पैसे और उससे अधिक के अंशों को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जाएगा, जबकि 50 पैसे से कम की राशि को अनदेखा किया जाएगा। जनवरी में बढ़ा था सातवें वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए गौरतलब है कि जनवरी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2024 से 3 फीसदी वृद्धि की गई थी,
जिसके बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए थे और डीए 50 फीसदी से बढ़कर 53 प्रतिशत पहुंच गया । बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया , ऐसे में जुलाई से जनवरी तक के एरियर का भुगतान फरवरी 2025 में किए जाने की बात कही गई थी। कर्मचारियों पेंशनरों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 8 महीने का एरियर भी मिलेगा, आदेश जारी, अप्रैल में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी कर्मचारियों पेंशनरों को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 8 महीने का एरियर भी मिलेगा, आदेश जारी, अप्रैल में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी