सोमवार से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।आज रविवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में बादल बारिश की स्थिति बनी रहेगी।इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी।
17 मार्च से प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। इसके साथ ही 18, 19 और 20 मार्च को भी प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है।इस दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है, बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।हालांकि 21-22 मार्च को पूर्वी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आज इन जिलों में बादल बारिश और बिजली का अलर्ट आज रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर , हरदोई ,फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एटा और आगरा में बारिश, बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।