Latest News

होली पर सीएम डॉ मोहन यादव का पुलिसकर्मियों को तोहफा, नई भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, अब निजी मकान लेना होगा आसान

Neemuch headlines March 15, 2025, 5:33 pm Technology

भोपाल ।मध्य प्रदेश पुलिस में सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की है कि जल्दी ही पुलिस में नई भर्तियाँ की जायेंगी, उन्होंने आज उज्जैन पुलिस लाइन में होली खेलते हुए पुलिसकर्मियों को कई तोहफे दिए दो दिन तक प्रदेश की सड़कों पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस ने आज सभी जिलों में पुलिस लाइन में होली खेली और होली मिलन समारोह का आयोजन किया,

सभी रैंक के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने एक साथ मिलकर बिना किसी भेदभाव के उत्साह और उमंग के साथ होली खेली। पुलिस जवानों की आत्मीयता एवं ऊर्जा से होली पर्व का आनंद दोगुना हो गया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने गृह जिले उज्जैन की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने यहाँ पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और उन्हें की तरह के तोहफे भी दिए , सीएम ने कहा देश एवं समाज की रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस जवानों की आत्मीयता एवं ऊर्जा से होली पर्व का आनंद दोगुना हो गया। मेरी ओर से सभी जवानों को बधाई, शुभकामनाएं। महाकाल मंदिर में नहीं मनेगी होली, बाबा को चढ़ाया जाएगा

प्रतीकात्मक रंग, परिसर में अबीर-गुलाल ले जाना प्रतिबंधित नई पुलिस भर्ती, प्रमोशन की घोषणा , निजी मकान लेना होगा आसान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मेरा पास मुख्यमंत्री के दायित्व के साथ साथ गृह विभाग का भी दायित्व है ये मेरा ही परिवार है मुझे बहुत अननद आया। जल्दी ही पुलिस विभाग में नई भर्तियाँ की जायेंगी, उन्होंने कहा प्रमोशन के कई मामले निपटे है जल्दी ही प्रमोशन होंगे, मैंने कई घोषणाएं की है सरकारी आवास इन्हें मिलते ही है अब निजी मकान भी ले सकें ऐसी प्लानिंग की जा रही है।

Related Post