Latest News

आज 25 जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, बिजली चमकने के भी आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Neemuch headlines March 14, 2025, 2:12 pm Technology

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। आज शुक्रवार को प्रदेश के 25 जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवा चलने के साथ गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है। आज शुक्रवार को यूपी में पश्चिमी संभाग के गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बदायूं, बरेली, रामपुर और अमरोहा में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।

अलग अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।

Related Post