अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि राजेंद्र, विजय, जीतू खूआर के काका जी, मनीष, दीपक खूआर के बड़े पापाजी, कुणाल, गौतम, केशव, लवयांश, युवांश खूआर के दादाजी, सूरज खूआर के पिताजी श्री किशोर कुमार खूआर पिता स्व. श्री वर्दीचंद जी खूआर का स्वर्गवास आज सुबह 04:00 बजे हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 14 मार्च 25 को प्रातः 11:00 बजे 330 शक्ति नगर बरूखेड़ा रोड़ ग्वालटोली विद्युत ग्रीड के सामने से निकाली जाएगी।
शोकाकुल :- समस्त खूआर परिवार नीमच।