भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया, डॉ मोहन यादव सरकार का ये दूसरा बजट है, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें सभी वर्गों के लिए सभी क्षेत्रों के लिए सभी विभागों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है, खास बात ये है कि बजट में सरकार ने कोई भी नया टैक्स जनता पर नहीं लगाया है जिससे उसपर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी , उन्होंने इसे समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए एक अच्छा बजट बताया, उन्होंने कहा कि हम लगातार अपने संकल्प पत्र के अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं हमें गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये का वादा किया है अभी दो साल में ही हम 2600 पर खरीद रहे हैं अगले साल 2700 से ऊपर निकल जायेंगे जबकि हमें ये वादा पांच साल के लिए किया था।
2047 तक 250 लाख करोड़ रुपये का होगा बजट, प्रति व्यक्ति आय 22 लाख रुपये होगी मोहन यादव ने कहा 4 लाख 21 हाजर करोड़ के बजट में हमें कोई भी नया टैक्स जनता पर नहीं लगाया कोई योजना बंद नहीं की है। सीएम ने कहा कांग्रेस के शासनकाल में 2003-04 तक मात्र 20 हजार करोड़ का बजट था जिसे हमारी सरकार ने 4 लाख 21 हजार करोड़ तक पहुंचाया है, उन्होंने कहा 2047 में ये बजट 250 लाख करोड़ रुपये का होगा जबकि प्रति व्यक्ति आय 22 लाख रुपये होगी। कैलाश विजयवर्गीय बोले- ये PM Modi के विजन और मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट पूर्व मुख्यमंत्रियों की तारीफ करते हुए ये बोले डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्रियों उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा विकास परक एजेंडा ही हमारी सरकार की पहचान है और हम इसी पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने बजट में सभी क्षेत्र के लिए राशियों का प्रावधान किया है कही कोई कमी नहीं आयेगी।