Latest News

भोपाल के गांधीनगर में अदनान हत्याकांड का एक आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, दो अभी भी फरार।

Neemuch headlines March 9, 2025, 8:57 pm Technology

भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में 02 और 03 मार्च की दरमियानी रात अदनान नाम के युवक की हत्या के मामलें में पुलिस ने फरार तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, गांधीनगर में हुई हत्या के मामले में आरोपी लक्की सोलंकी को इंदौर से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, आरोपी को क्राइम ब्रांच ने इंदौर से गिरफ्तार कर थाना गांधीनगर को सुपुर्द किया है।

मामलें में अभी भी दो आरोपी शुभम और राजकुमार फरार है। पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया था। यह था मामला दरअसल गांधीनगर की BDA कालोनी में रहने वाले अदनान नाम के युवक को कालोनी में ही रहने वाले तीन युवक घर से बुलाकर लाए और पिता के सामने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी पक्ष एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। युवकों में एक लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। गांधी नगर पुलिस के अनुसार, बीडीए कालोनी गोंदरमऊ में रहने वाला 25 साल का अदनान मैकेनिक का काम करता था। मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, शुभम सोलंकी और लकी सोलंकी उसे बातचीत करने के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गए। गली में ले जाने के बाद उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने अदनान के पेट में छुरी से हमला कर दिया। आरोपियों ने अदनान के पेट में एक के ब एक कई वार किए, अदनान के शोर मचाने पर जब तक परिजन पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल अदनान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार देर रात हुई हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोहल्ले वाले गांधी नगर थाने पहुंच गए। रहवासी प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वह शांत हो गए। इलाके में तनाव के देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार का विवाद नहीं बढ़ने पाए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Post