दमोह में गोकशी के आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, पढ़ें पूरी खबर

Neemuch headlines March 8, 2025, 12:49 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सीतावाबली इलाके में प्रशासन ने गोकशी के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। सुबह जब लोग नींद से जागे तो इलाके में प्रशासन और नगर पालिका की टीम का बुलडोजर एक्शन जारी था। इस दौरान सरकारी जमीन पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया और करोड़ों की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। बीते दिन इलाके में गोहत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल बन गया था। स्थानीय हिंदू संगठनों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। गुरुवार को प्रशासन ने कुछ कच्चे अतिक्रमण हटाए थे, लेकिन संगठनों का कहना था कि सालों से कसाइयों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। 6 बड़े अवैध कब्जों को किया गया ध्वस्त वहीं, प्रशासन ने देर रात इलाके में मशीनरी और बल तैनात कर दिया, ताकि सुबह होते ही कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके। शुक्रवार सुबह सूरज निकलने से पहले ही प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। इस दौरान 6 बड़े अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर एक्शन के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दमोह में लोकायुक्त ने की कार्रवाई, एडिशनल एसपी का स्टेनो रिश्वत लेते किया गिरफ्तार एसडीएम ने दी ये जानकारी दमोह नगर पालिका के सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इन अतिक्रमणों में गोकशी हो रही थी। मौके पर अवशेष भी मिले हैं, जिन लोगों के कब्जे हटाए गए हैं। एसडीएम आर.एल. बागरी ने बताया कि कल भी अतिक्रमण हटाए गए थे, लेकिन आज बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। अभी भी इलाके में कई अवैध कब्जे मौजूद हैं, जिन्हें नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

Related Post