विराट कोहली भारत के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। अपने क्रिकेट करियर में अब तक विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें वह पहले ही तोड़ चुके हैं। बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने एक बड़ा कारनामा किया। हालांकि वे इस मैच में शतक बनाने से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट कोहली की शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रनों की बेहद अहम पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 98 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, साबित कर दिया क्यों कहा जाता है उन्हें चेजमास्टर साबित कर दिया कि वे “चेजमास्टर” है इस शानदार पारी के चलते विराट कोहली ने साबित कर दिया कि वे “चेजमास्टर” क्यों कहलाते हैं। विराट कोहली ने 166 वनडे मैचों में रन चेज़ करते हुए 8063 रन बनाए हैं। 159 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने रन चेज़ में कई बड़े रिकॉर्ड बना रखे हैं, जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से भी ऊपर हैं। विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के रन चेज़ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 11 बार रन चेज़ किया है, जिनमें से 6 बार नॉट आउट रहकर भारत को जीत दिलाई है। उन्होंने 11 मैचों में 580 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को कई अहम मैचों में जिताया, भारत से मिली हार के बाद लिया फैसला! भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। दरअसल, पहले शुभमन गिल बेहद कम स्कोर पर आउट हो गए थे, जबकि दूसरा बड़ा झटका भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में लगा।
ऐसे में टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। एक छोर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की, तो दूसरी ओर से श्रेयस अय्यर ने भी उनका साथ दिया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि, श्रेयस अय्यर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 44 रन और केएल राहुल के साथ मिलकर 47 रन जोड़े और भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। हालांकि, वह नॉट आउट रहते हुए मैच खत्म नहीं कर सके और 84 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।