Latest News

ज्ञान ज्योति माध्यमिक विद्यालय में किया गया परीक्षा पूर्व हवन यज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ।

Neemuch headlines March 4, 2025, 1:51 pm Technology

निम्बाहेड़ा। कनेरा उप तहसील के कस्बे स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञान ज्योति माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा पूर्व हवन यज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजित हुआ विद्यालय के देवाशीष पोखरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षा निर्मित में संपन्न होने की कामना के लिए विद्यालय में पंडित जगदीश चंद्र ट्रेलर मेलाना के सानिध्य में संगीत में सुंदरकांड पाठ एवं हवन यज्ञ संपादित किया गया कक्षा 10 के सभी भैया बहनों ने बारी-बारी से हवन कुंड में आहुति आदि पूर्णाहुति के पश्चात प्रसाद वितरण कर सभी की परीक्षा में सफलता की कामना की इस अवसर पर अंकित वैष्णव, बालमुकुंद धाकड़, रूपेंद्र, देवाशीष पोखरा, आशिक, कन्हैयालाल जोगणिया, मोहित मोची, रत्नेश, धर्मेशधाकड़ सुनीता भाम्भी, अनुराधा धाकड़, तृप्ति बैरागी, खुशबू, कविता, पूजा हल्कारा, अंजलि गंगवाल, तरुणा खटीक, कविता, कोमल, मधु टेलर, नेहा जैन, इंदिरा देवी, विद्या देवी सहित भैया बहन उपस्थित थे।

Related Post