मनासा। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एस सिसोदिया व एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस चोकी कंजार्जा प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी व उनकी टीम द्वारा टवेरा एम्बुलेंस कार आरजे 01 पीए 4534 से 291 किलो 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है। जानकारी अनुसार दिनाक 01.03.2025 को पुलिस चोकी कजाडों द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुरानी पुलिस चोकी के सामने मनासा कंजार्डा आम रोड़ कंजार्डा से टवेरा एम्बुलेंस कार आरजे 01 पीए 4534 से आरोपीगण बबलु उर्फ अजय कुमार पिता घनश्याम खटीक उम्र 30 साल नि० बैंक कालोनी कोराई रास्ता काजीपुरा केकडी थाना सिटी केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान व कल्याणमल पिता किशन गुर्जर उम्र 45 साल नि० ग्राम शोकलिया थाना सराणा जिला अजमेर राजस्थान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 02 क्विंटल 91 किलो 180 ग्राम व टवेरा कार को जप्त कर आरोपीगणों के विरुध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
तथा आरोपीगणो से डोडाचूरा के संबंध में पुछताछ जारी है।