Latest News

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरी टीम।

Neemuch headlines March 2, 2025, 8:01 pm Technology

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। हालांकि, टॉस के बाद रोहित शर्मा ने सभी को चौंका दिया।

दरअसल, भारतीय टीम इस मुकाबले में सिर्फ एक रेगुलर तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रही है। भारतीय टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम में सिर्फ मोहम्मद शमी को शामिल किया है। हालांकि, टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या एक और तेज गेंदबाजी का विकल्प मौजूद हैं। भारतीय टीम ने बदलाव करते हुए हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम में कुल चार स्पिनर हो गए हैं, जिसमें अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरी टीम बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं वहीं, भारत की बैटिंग ऑर्डर में कोई भी बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही मैदान में उतर रही है। उसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली, नंबर चार पर श्रेयस अय्यर, नंबर पांच पर अक्षर पटेल और नंबर छह पर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर नजर आ रहे हैं।

टीम ने एक बार फिर ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया है और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल पर ही भरोसा जताया गया है। ऑलराउंडर की श्रेणी में तीन खिलाड़ी नजर आ रहे हैं हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल। हालांकि, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि अब एक तेज गेंदबाज के साथ भारत की तेज गेंदबाजी कैसी नज़र आती है। विराट कोहली का 300वां वनडे मैच होगा और भी खास! सपोर्ट करने दुबई पहुंची अनुष्का शर्मा न्यूजीलैंड की टीम में भी बड़ा बदलाव इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने भी एक बड़ा बदलाव अपनी टीम में किया है। दरअसल, टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम भी बेहद संतुलित नजर आ रही है। माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज को जोड़ा है। दरअसल, डेवोन कॉनवे की जगह डेरिल मिचेल खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। ऐसे में आज का मुकाबला यह भी तय करेगा कि दोनों टीमों में से ज्यादा संतुलित टीम कौन सी दिखाई दे रही है।

Related Post