Latest News

ओलावृष्टि के बाद बदला प्रदेश का मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान

Neemuch headlines March 2, 2025, 3:17 pm Technology

जयपुर। राजस्थान के मौसम में सोमवार से बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।हालांकि अगले 48 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

7 मार्च से तापमान में फिर इजाफा होगा। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन, हल्की बारिश तथा अधिकांश भागों में आगामी 1 सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होगी। 4-5 मार्च को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Related Post