शरीर में तेजी से विटामिन B12 बढ़ाने के लिए खाएं इस दाल के टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल कबाब, जानिए रेसिपी

Neemuch headlines March 2, 2025, 9:10 am Technology

मूंग दाल के कबाब बनाने की सामग्री:-

मूंग दाल - 1 कप (भीगी हुई)

प्याज - 1 (बारीक कटी हुई) • अदरक-लहसुन पेस्ट 1 चम्मच

धनिया पत्ती 2 चम्मच (कटी हुई)

बेसन - 2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच

गरम मसाला 1/2 चम्मच

नमक - स्वादानुसार

तेल - तलने के लिए मूंग दाल के

कबाब बनाने की विधि:- •

मूंग दाल को 4-5 घंटे पानी में भिगोकर रखें।

• इसे मिक्सर में बिना पानी मिलाए दरदरा पीस लें। पीसी हुई दाल में प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट, धनिया पत्ती, बेसन, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे गोल या चपटे कबाब बना लें। पैन में तेल गर्म करें और कबाब को धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

मूंग दाल के कबाब के फायदे :- •

विटामिन B12 बढ़ाने में मददगार। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर।

वजन घटाने के लिए फायदेमंद। पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में सहायक।

Related Post