आबकारी विभाग नीमच की अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्यवाही, 63 लीटर मदिरा परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार

श्रीपाल बघेरवाल March 1, 2025, 8:00 pm Technology

नीमच। दिनांक 01/03/2025 को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त नीमच पूर्व में गिरड़ौदा मालाखेड़ा रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रहलाद पिता बंशीलाल बछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली को हीरो कंपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक MP 44 GE 0153 से 63 लीटर महुआ हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34 (2) , 46 में गिरफ्तार कर आरोपी को जिला जेल भेजा गया।

प्रकरण में जप्तशुदा वाहन तथा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1,05,000 रुपए है। उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक पंकज राठौर , दीपक आंजना आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, महेश गेहलोत, विजय सोलंकी , बलवंत भाटी , का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post