Latest News

पिपलिया मंडी पुलिस ने काम्बिंग गश्त के दौरान 10000/- रुपये के दो ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार।

निखिल सोनी March 1, 2025, 7:57 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान सभी थानों को अधिक से अधिक वारंट तामिलि कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विक्रम सिंह इवने के कुशल नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम बोतलगंज में माननीय सत्र न्यायाधीश सत्र न्यायालय शाहपुर जिला बुरहानपुर के प्रकरण क्रमांक 15/2018 थाना शाहपुर के अप. क्रमांक 79/18 में 10000/- रुपये के ईनामी सजायाफ्ता गिरफ्तारी वारंटीयों मोहसीन पिता जाकीर धारी उम्र 20 साल एवं मुख्तियार पिता शब्बीर उम्र 28 साल निवासीयान बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को अवैध धारदार तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया व थाना पिपलियामंडी पर आरोपीयों के विरुध्द अप. क्रमांक 62/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीयो को जेल भेजने के आदेश जारी किये गये। गिरफ्तार सजायाफ्ता ईनामी वारण्टी :- 1. मोहसीन पिता जाकीर धारी उम्र 20 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर 2. मुख्तियार पिता शब्बीर उम्र 28 साल निवासीयान बोतलगंज थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रम सिंह इवने, उनि. सत्येन्द्र सैनी, सउनि शिवदत्त यादव, प्रआर. रामनारायण नागदा, प्रआर. हरदेश वर्मा, आर शैलेन्द्र सिंह, आर. पवन पाटीदार, आर. जुगल किशोर, आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. अविनाश जैन, आर(चा.) धनपाल सिंह की सराहनिय भूमिका रही ।

Related Post