Latest News

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, डिजिटल अरेस्ट ठगी मामले में दुबई भागने के फिराक में था आरोपी, चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Neemuch headlines March 1, 2025, 5:16 pm Technology

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चेन्नई से दुबई भागने की फिराक में था। जिसे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

जिसपर लाखों रुपए ऑनलाइन ठगने का आरोप है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि आरोपी की पहचान वेंकट नागार्जुन रेड्डी बनरेड्डी के रुप में की गई है। जिसने इंदौर की एक सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला के साथ 12 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी की थी। तब से इसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। 25 मई 2024 का मामला दरअसल, मामला 25 मई 2024 का है। जब पीड़ित महिला को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उसे बताया गया कि उसके नाम से एक पार्सल कस्टम में रिजेक्ट हो गया है।

इसके बाद उसे डराकर और धमकाकर आरोपी ने 12 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। महिला की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया। फिर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। पहले राजस्थान और तेलंगाना से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन मुख्य आरोपी वेंकट नागार्जुन लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट भेजा गया, क्योंकि वेंकट नागार्जुन दुबई में एक व्यवसाय चलाता था और वह दुबई भाग सकता है। ऐसे में जब वह चेन्नई एयरपोर्ट से दुबई जाने की कोशिश कर रहा था, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी एडी डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि आरोपी ने BVN एंटरप्राइसेज नाम की फर्म के जरिए कई बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई थी। जिसकी जांच अभी भी जारी है। फिलहाल, क्राइम ब्रांच थाना पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Related Post