Latest News

सकारात्मक फीडबैक देकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करें शहरवासी -श्रीमती चोपड़ा, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नपा का फीडबैक अभियान जारी।

Neemuch headlines February 27, 2025, 5:07 pm Technology

नीमच ।स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर को अच्छी रैंक दिलवाने के लिए नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शहर के नागरिकों का स्वच्छता को लेकर मोबाइल पर फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। शहर के नागरिकों से अनुरोध है कि नीमच शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलाने के लिए सकारात्मक फीडबैक देकर नीमच शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलाने में सहयोग प्रदान करें। उक्त अनुरोध नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने शहर के नागरिकों से किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित के मार्गदर्शन में नगर पालिका नीमच द्वारा नीमच शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलाने के लिए जहां निरंतर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। वहीं नगर पालिका के वार्ड प्रभारी एवं एनजीओ की टीम विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यालय तथा घर-घर जाकर आमजन से मोबाइल पर स्वछता फीडबैक प्राप्त कर रही है। ऐसी स्थिति में इस अभियान में शहर के नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है, इसके लिए शहर के नागरिकों को चाहिए कि वह अपने यहां फीडबैक प्राप्त करने आने वाले नपा कर्मचारी एवं एनजीओ के सदस्यों को सकारात्मक फीडबैक प्रदान करें और शहर को स्वच्छता में अच्छी रैंक दिलवाने में सहयोग प्रदान करें A श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि नगर पालिका की टीम द्वारा अब तक कलेक्टर कार्यालय, गोमा बाई चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, शिक्षण संस्थाओं] विभिन्न व्यापारिक संस्थानों एवं अनेक वार्डों में जाकर जनता का स्वछता फीडबैक प्राप्त किया है और नागरिकों ने सकारात्मक फीडबैक देकर अच्छा सहयोग प्रदान किया हैA इसी प्रकार शहर के सभी नागरिक सकारात्मक फीडबैक प्रदान करें ओर नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें।

Related Post